फिरोजाबाद में जमीन क़रीबियों के नाम करने के मामले में एसडीम सहित पांच निलंबित |

फिरोजाबाद में जमीन क़रीबियों के नाम करने के मामले में एसडीम सहित पांच निलंबित

फिरोजाबाद में जमीन क़रीबियों के नाम करने के मामले में एसडीम सहित पांच निलंबित

:   Modified Date:  July 11, 2024 / 01:09 PM IST, Published Date : July 11, 2024/1:09 pm IST

फिरोजाबाद (उप्र), 11 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश शासन ने फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज तहसील में अवैध रूप से जमीन बेचने और अपने परिवार के सदस्यों को आवंटित करने के मामले में एक उप जिलाधिकारी (एसडीएम) समेत पांच सरकारी कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है।

इस मामले की सतर्कता जांच तथा मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं ।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संवाददाताओं को बताया कि जनपद के थाना सिरसागंज तहसील के रुधौनी गांव निवासी योगेश कुमार शर्मा ने गांव की 75 बीघा जमीन एसडीएम और नायब तहसीलदार द्वारा लेखपाल की मदद से अपने करीबियों के नाम करने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी ।

उन्होंने बताया कि जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित की गई। जांच पूर्ण होने के उपरांत सीडीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम विवेक राजपूत, नायब तहसीलदार नवीन कुमार, एसडीएम के राजस्व पेशकार प्रमोद शाक्य, लेखपाल अभिलाष सिंह एवं राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह सहित पांच लोगों को निलंबित किया गया है।

इस मामले में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित को भी मुकदमा दर्ज करने सहित अन्य कार्रवाई हेतु लिखा है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)