फिरोजाबाद (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) नगर के थाना रामगढ़ के क्षेत्र चनौरा के समीप हमीरपुर से हाथरस जा रही एक यात्री बस शुक्रवार को खंभे से जा टकराई जिससे 16 यात्री घायल हो गए ।
रामगढ़ के थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि घायलों में से 14 यात्रियों को उपचार के बाद छुट्टी दे गई। उनके अनुसार, दो यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बतायी जाती हैं ।
थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि सभी यात्री हमीरपुर से निजी बस द्वारा हाथरस जा रहे थे । हाथरस के इगलास में रहने वाले ये सभी लोग ईंट भट्टे पर काम करते हैं।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)