स्कूली बस पर गोली चलायी गयी, कोई विद्यार्थी घायल नहीं हुआ, जांच के लिये तीन टीम गठित |

स्कूली बस पर गोली चलायी गयी, कोई विद्यार्थी घायल नहीं हुआ, जांच के लिये तीन टीम गठित

स्कूली बस पर गोली चलायी गयी, कोई विद्यार्थी घायल नहीं हुआ, जांच के लिये तीन टीम गठित

Edited By :  
Modified Date: August 24, 2024 / 08:29 PM IST
,
Published Date: August 24, 2024 8:29 pm IST

सहारनपुर (उप्र) 24 अगस्त (भाषा) सहारनपुर जिले के देवबंद थानाक्षेत्र में छुटटी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस पर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चला दी लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बस चालक ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है और तीन टीम का गठन भी किया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि राजमार्ग 59 पर स्थित एक स्कूल का बस चालक रवि कुमार आज छुटटी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रहा था और जब बस राजबाहे के निकट पहुंची तब कुछ युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया ।

जैन ने बताया कि चालक ने खतरे की आशंका को देखते हुए बस को नहीं रोका जिस पर इन युवकों ने बस पर गोलियां चला दीं। उनके अनुसार गोलीबारी के फलस्वरूप बस में सवार बच्चों मे दहशत फैल गयी।

उन्होंने बताया कि चालक बस को तेजी से निकालकर ग्राम दिवालहेडी तक ले गया और इस बीच बदमाश भी फरार हो गये ।

उन्होंने ने बताया कि गोलियां चलाने वाले एक युवक की पहचान कर ली गयी तथा तीन टीम गठन की गयी हैं।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बदमाशों ने एक छात्र को निशाना बनाते हुए ये गोलियां चलायी थीं।

जैन ने बताया कि बस में सवार सभी विद्यार्थी पूरी तरह सुरक्षित हैं, किसी को किसी तरह की चोट नही लगी है ।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)