मथुरा: मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र स्थित गोपालबाग इलाके में रविवार को पटाखों की कुछ दुकानों में आग लग गई, जिसमें नौ लोग झुलस गए। पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘गोपालबाग इलाके में पटाखे की कुछ दुकानों में आग लग गई। इस घटना में नौ लोग झुलस गए। उनका उपचार किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।’
सूत्रों ने बताया कि आग एक दुकान में लगी थी। वहां रखे पटाखों के जलने से उनकी चिंगारियां आसपास की कई दुकानों तक पहुंच गईं और आग ने सभी को चपेट में ले लिया। भीषण आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
महाकुंभ में मौत की झूठी खबर पोस्ट करने के आरोप…
6 hours ago