Avadh-Assam Express Train Fire: उत्तर प्रदेश। एक तरफ जहां देशभर में दिवाली की धूम देखने को मिली तो वहीं, कुछ जगहों पर हादसे भी हुए। कहीं, पटाखों की वजह से आग लगी तो कही, सिलेंडर ब्लॉस्ट हुए। इसी बीच लालगढ़ में डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में आग लग गई।
बताया जा रहा है कि ट्रेन में अवैध तरीके से पटाखे ले जाए जा रहे थे। तभी सिगरेट की वजह से पटाखों में आग लग गई। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई औरआग पर काबू पा लिया गया। चलती ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई, इस दौरान कई यात्रियों को मामूली चोट आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अवध-असम एक्सप्रेस जैसे ही बरेली जंक्शन पहुंचने वाली थी इसी दौरान एस-2 कोच में अचानक आग लग गई। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अफसर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए, जहां पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल ही आग पर काबू पा लिया गया।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
3 hours ago