बलिया (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) जिले के नगरा थाना क्षेत्र के कोठियां गांव में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने मंगलवार को बताया कि नगरा थाना में आंबेडकर सेवा समिति, कोठियां के अध्यक्ष हिमांशु कुमार की तहरीर पर कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है ।
उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि कोठियां गांव में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा लम्बे समय से स्थापित है । गत छह अक्टूबर को ग्रामीणों ने देखा कि डॉ आंबेडकर की प्रतिमा में दाहिने हाथ की अंगुली तोड़ दी गई है । इसके पूर्व भी प्रतिमा में तोड़फोड़ की गई है ।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है ।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है ।
भाषा सं जफर नरेश मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : कार की चपेट में आने से एक ही…
7 hours agoउत्तर प्रदेश विधानसभा में आठ विधेयक पारित
7 hours ago