पीलीभीत (उप्र) 29 दिसंबर (भाषा) पीलीभीत में पुलिस ने खालिस्तानियों के समर्थन में फेसबुक पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में एक सिख युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पीलीभीत नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी गुरसेवक सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, चौकी प्रभारी दीपचंद्र ने शहर कोतवाली पुलिस को इस घटना की लिखित जानकारी दी। शिकायत के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी गुरसेवक सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर को पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तान समर्थक तीन लोग मुठभेड़ में मारे गए थे। इसी घटना के बाद हरियाणा के सिरसा निवासी गुरसेवक सिंह ने खालिस्तानियों के समर्थन में फेसबुक पर एक ‘पोस्ट’ साझा कर विवाद खड़ा कर दिया।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने वालों पर नजर रखी जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी गतिविधि होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)