शाहजहांपुर में अपनी कंपनी की महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में एमडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज |

शाहजहांपुर में अपनी कंपनी की महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में एमडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

शाहजहांपुर में अपनी कंपनी की महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में एमडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 01:08 PM IST
,
Published Date: December 29, 2024 1:08 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले की कांट थाना पुलिस ने एक कंपनी की महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में उसके प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

नगर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने कंपनी के एमडी एवं आरोपी मनोज यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 75 (2) (यौन उत्पीड़न), 351 (3) (जान से मारने की धमकी) और सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि कांट थाने के प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गयी है।

एएसपी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि बाराबंकी की रहने वाली 26 वर्षीय पीड़िता मनोज यादव के कार्यालय में कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers