बलिया: FIR registered against Sarpanch लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं को साड़ियां बांटे जाने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को एक ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
FIR registered against Sarpanch बलिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान साड़ियां वितरित किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद एक ग्राम प्रधान सहित कुल आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो सार्वजनिक हुआ, जिसमें दिख रहा है कि एक मकान के प्रांगण में भारी संख्या में जुटी महिलाओं को साड़ियां वितरित की जा रही हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद स्पष्ट हुआ है कि यह वीडियो बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव का 18 मई की रात का है।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के बाद बलिया शहर कोतवाली में मंगलवार को ग्राम प्रधान नरेंद्र राय के अलावा राकेश राय, बीरबल राम और भालू राय नाम के तीन व्यक्तियों तथा चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं 188 (लोक सेवक के विधिवत दिए आदेश की अवज्ञा), 171 बी और 171 ई (चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिश्वतखोरी का अपराध) में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बलिया में चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होगा।
उप्र : बस और ट्रक की टक्कर में बस परिचालक…
2 hours agoमेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या…
3 hours ago