मथुरा (उप्र), सात अक्टूबर (भाषा) मथुरा जिले की गोवर्धन थाना पुलिस ने यहां सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ‘अश्लील नृत्य’ प्रस्तुत करने में कथित संलिप्तता के लिए रामलीला कार्यक्रम के आयोजक समेत अन्य के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार गोवर्धन थाना क्षेत्र के अडिंग कस्बे में आयोजित रामलीला में नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अधिकारियों ने कहा कि रामलीला के आयोजक मुनीश स्वरूप और नर्तकी रिंकू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य और गाने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक सिंह ने कहा, ‘रिंकू ने रामलीला मंच पर कैबरे शैली का नृत्य किया।’
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के बाद सोमवार दोपहर को प्राथमिकी दर्ज की गई।
गोवर्धन की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नीलम श्रीवास्तव ने कहा, ‘घटना का एक कथित वीडियो मिलने के बाद पुलिस को मामले की जांच करने और प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।’
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की…
6 hours ago