भदोही में दुकान के पास पेशाब करने पर दलित किशोर की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज |

भदोही में दुकान के पास पेशाब करने पर दलित किशोर की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज

भदोही में दुकान के पास पेशाब करने पर दलित किशोर की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज

Edited By :  
Modified Date: October 12, 2024 / 10:06 PM IST
,
Published Date: October 12, 2024 10:06 pm IST

भदोही (उप्र) 12 अक्टूबर (भाषा) भदोही जिले में एक व्यक्ति और उसके तीन बेटों ने उनके दुकान के पास पेशाब करने पर एक दलित किशोर को कथित तौर पर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान दुखी मौर्य और उसके बेटों दिलीप, प्रदीप तथा लल्लू मौर्य के रूप में हुई है।

सर्किल अधिकारी (सीओ) प्रभात राय ने कहा, ‘‘राजपुरा निवासी 18 वर्षीय आदित्य सोनकर को आठ अक्टूबर को मौर्य परिवार ने चौरी रोड ब्लॉक के पास पेशाब करते देखा था। उन्होंने अगले दिन इस घटना के बारे में सोनकर से पूछा तथा उसे जातिसूचक शब्द कहे जिसके बाद उसके साथ मारपीट भी की। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।’’

राय ने बताया कि राहगीरों ने किशोर को बचाया और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसने शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)