उत्तर प्रदेश की नर्स की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालीं, प्राथमिकी दर्ज |

उत्तर प्रदेश की नर्स की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालीं, प्राथमिकी दर्ज

उत्तर प्रदेश की नर्स की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालीं, प्राथमिकी दर्ज

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 09:33 AM IST
,
Published Date: March 24, 2025 9:33 am IST

भदोही (उप्र), 24 मार्च (भाषा) भदोही के एक सरकारी अस्पताल में नर्स को ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करने और धन उगाही की नीयत से उसका अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया इस संबंध में नर्स के पिता की तहरीर पर आरोपी सूरज कुमार गौतम और उसके दो अन्य साथियों धीरज मौर्या व विनोद मौर्या के खिलाफ रविवार को सुरयावा थाने में मामला दर्ज किया गया।

सुरयावा थाने के निरीक्षक अजित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जोधापुर गांव के निवासी गौतम ने पूर्व में साथ पढ़ाई कर चुकी युवती से दोस्ती की और यौन संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बनाई और फोटो खींचीं।

उन्होंने बताया नर्स के पिता ने जौनपुर जिले की कोतवाली में मामला दर्ज कराया और जांच जारी है।

श्रीवास्तव ने बताया की आरोपी गौतम ने वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसों की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर 19 मार्च को अपने दो साथियों असईपुर के निवासी धीरज मौर्या व विनोद मौर्या के साथ मिलकर अपने मोबाइल से ‘टेलीग्राम’ ऐप पर युवती की वीडियो और फोटो डाल दिए।

उन्होंने बताया रविवार को तीनों आरोपियों सूरज, धीरज और विनोद के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धारा 308(1) (भय दिखाकर वसूली करना) और आईटी अधिनियम की धारा 67(ए) (इलेक्ट्रानिक रूप में यौन सामग्री का प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों युवक फरार हैं और सभी की तलाश की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)