हिमाचल: बिना अनुमति के पीडब्ल्यूडी सड़क खोदने पर निर्माण कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज |

हिमाचल: बिना अनुमति के पीडब्ल्यूडी सड़क खोदने पर निर्माण कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हिमाचल: बिना अनुमति के पीडब्ल्यूडी सड़क खोदने पर निर्माण कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 07:53 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 7:53 pm IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 22 जनवरी (भाषा) लोक निर्माण विभाग के टौणी देवी मंडल के अंतर्गत बिना अनुमति के सड़क खोदने के आरोप में एक निर्माण कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी हमीरपुर से अवाहदेवी तक राष्ट्रीय राजमार्ग तीन का निर्माण कर रही है।

यह शिकायत टौणी देवी मंडल के लोक निर्माण विभाग के उप-मंडल अधिकारी नीतीश भारद्वाज ने दर्ज कराई थी।

भारद्वाज ने कहा, ‘ऊहल चौक से कक्कड़ तक की सड़क को एनएच-तीन निर्माण कंपनी ने बिना अनुमति के खोद दिया है और सड़क का मार्ग भी बदला जा रहा है। एनएच निर्माण कंपनी और इंजीनियर के खिलाफ टौणी देवी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।’

शिकायतकर्ता ने कहा कि स्थानीय लोग क्षेत्र में काम की धीमी गति से जूझ रहे हैं और उन्हें पानी की आपूर्ति, बिजली आपूर्ति और यहां तक ​​कि सड़क संपर्क की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

शिकायतकर्ता ने मांग की है कि सड़क की खुदाई और मार्ग परिवर्तन को जल्द रोका जाए। उन्होंने कहा कि इस कारण क्षेत्र के आसपास की 15-20 पंचायतों में पेयजल की किल्लत हो रही है।

उन्होंने दावा किया कि एनएच निर्माण कंपनी ने लोक निर्माण विभाग की सड़क को नुकसान पहुंचाया है और कंपनी को मुआवजा देना होगा।

निर्माण कंपनी के प्रमुख श्रीकांत ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने जमीन अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। कार्य पूरा करने के लिए खुदाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बाड़ी मंदिर को जाने वाले पेयजल पाइप को पुनः जोड़ा जाएगा और पाइप को जोड़ने का कार्य भी साथ-साथ चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers