शाहजहांपुर : FIR against BJP MLA Salona Kushwaha उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अदालत के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक समेत ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इन सभी पर परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ करने का आरोप है।
Read More : cousin brother murder: पैसों के चक्कर में चचेरे भाई ने उतारा मौत के घाट, बेरहमी से की हत्या
FIR against BJP MLA Salona Kushwaha अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि थाना निगोही अंतर्गत समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा की पुत्रवधू रुचि वर्मा की शिकायत पर अदालत के आदेश पर तिलहर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा, सरिता यादव तथा ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत लिपिक दानिश व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ बृहस्पतिवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
Read More : BJP नेता ने राजधानी के बीच सड़क पर तलवार से काटा जन्मदिन का केक, तलवार लहराकर किया शक्ति प्रदर्शन
रुचि वर्मा की शिकायत पर एमपी-एमएलए अदालत की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आसमा सुल्ताना ने सलोना कुशवाहा तथा अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस ने आरोपी विधायक, ब्लॉक कर्मचारियों समेत अन्य लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 218 ( लोक सेवक द्वारा अशुद्ध अभिलेख की संरचना) व 120 बी (साजिश) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More : स्टील उद्योग में भारत हो रहा आत्मनिर्भर, पीएम मोदी ने कच्चे इस्पात के उत्पादन को दोगुना करने का रखा लक्ष्य
कुमार ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि अदालत में की गई शिकायत में रुचि वर्मा ने कहा है कि उनके ससुर रोशन लाल वर्मा ने समाजवादी पार्टी की टिकट पर तिलहर विधानसभा से चुनाव लड़ा था और भाजपा की सलोना कुशवाहा से चुनाव हार गए थे। आरोप है कि इसके बाद से सलोना कुशवाहा लगातार उनके परिवार का आर्थिक तथा सामाजिक रूप से उत्पीड़न कर प्रताड़ित कर रही हैं।
शिकायत में पूर्व विधायक की पुत्रवधू ने आरोप लगाया कि निगोही ब्लॉक कार्यालय में मौजूद परिवार रजिस्टर का निरीक्षण करने के बाद भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने लिपिक दानिश से परिवार0 रजिस्टर ले लिया और उसे लेकर चली गईं। शिकायत के मुताबिक, बाद में जब रजिस्टर वापस किया तो उसमें रोशन लाल वर्मा के परिवार में उनकी पुत्रवधू के रूप में सरिता यादव का नाम जोड़ा हुआ था।
गौरतलब है कि सरिता यादव का दावा है कि वह पूर्व विधायक रोशनलाल व0र्मा के बेटे दिवंगत विनोद वर्मा की दूसरी पत्नी हैं जबकि रोशन लाल वर्मा का कहना है कि सरिता उनके बेटे की पत्नी नहीं हैं। विनोद वर्मा की मौत के बाद से ही जायदाद को लेकर पारिवारिक विवाद जारी है। वहीं, विधायक सलोना कुशवाहा ने बताया कि परिवार रजिस्टर के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और राजनीतिक द्वेष भावना के चलते उन पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं।
मोबाइल चलाने से मना करने पर छात्र ने अध्यापक को…
4 hours ago