Fight over Rasgulla: शादी में गुलाब जामुन खाने को लेकर जमकर हुई मारपीट, दावत खाने पहुंची 1 महिला सहित 6 घायल | Fight Over Shortage Of Rasgullas Injures 6 At Agra Wedding Function

Fight over Rasgulla: शादी में गुलाब जामुन खाने को लेकर जमकर हुई मारपीट, दावत खाने पहुंची 1 महिला सहित 6 घायल

शादी में गुलाब जामुन खाने को लेकर जमकर हुई मारपीट, दावत खाने पहुंची 1 महिला सहित 6 घायल! Fight Over Shortage Of Rasgullas

Edited By :  
Modified Date: November 21, 2023 / 12:42 PM IST
,
Published Date: November 21, 2023 12:28 pm IST

आगरा: Fight Over Shortage Of Rasgullas आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात्रि शादी समारोह में कथित रूप से गुलाब जामुन को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी जिसमें एक महिला समेत छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: Gold Mine Collapse: सोने की खदान में मौत की नींद सो गए 10 लोग, खुदाई के दौरान अचानक ढह गई खान

Fight Over Shortage Of Rasgullas थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि शमसाबाद कस्बं के नयाबांस रोड स्थित संतोषी माता के मंदिर के पास एक शादी समारोह में दावत चल रही थी, उसी दौरान गुलाब जामुन खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जो संघर्ष में बदल गया।

Read More: Chhattisgarh Election 2023 Exit poll: महिलाएं तय करेंगी किसकी बनेगी सरकार…दावे और वादे कितने असरदार?

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भेजा । शर्मा ने बताया कि दावत में आगंतुक गौरीशंकर शर्मा पक्ष की ओर से दावत देने वाले पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp