बहराइच में वन विभाग के पिंजरे में मादा तेंदुआ क़ैद |

बहराइच में वन विभाग के पिंजरे में मादा तेंदुआ क़ैद

बहराइच में वन विभाग के पिंजरे में मादा तेंदुआ क़ैद

Edited By :  
Modified Date: October 19, 2024 / 12:57 AM IST
,
Published Date: October 19, 2024 12:57 am IST

बहराइच (उप्र) 18 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण के सुजौली रेंज के अयोध्यापुरवा गांव में एक मादा तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार बृहस्पतिवार/शुक्रवार की दरमियानी रात तेंदुआ को पकड़ा गया और बीते 20 दिनों में अभ्यारण्य के अलग अलग क्षेत्रों में कैद हुआ यह पांचवा तेंदुआ है।

वन रेंज अधिकारी रोहित यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ दो से तीन वर्ष उम्र की स्वस्थ मादा है। उन्होंने बताया कि तीन डाक्टरों के पैनल द्वारा उसकी स्वास्थ्य जांच की गयी है।

अधिकारियों की अनुमति लेकर उसे कतर्नियाघाट वन रेंज के कटियारा बीट में छोड़ा गया है।

यादव ने कहा कि जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में मानव वन्यजीव संघर्ष होने पर अब विभाग के पास इतना इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है कि हम वन्यजीवों का बचाव करके जंगल अथवा प्राणि उद्यानों में छोड़कर इंसानों, वन्यजीवों व ग्रामीणों के पालतू पशुओं सभी को बचाने में कामयाब हो रहे हैं।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers