Fear of heavy rains in these districts of UP: लखनऊ। देश के कई जिलों में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। दिन में कई बार मौसम बदल रहा है। कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी हुई है। वहीं रात में मौसम में ठंडक रही है। यूपी में मौसमी का बदलाव का सिलसिला अभी 30 अप्रैल तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन यानी 30 अप्रैल तक ज्यादा मौसमी उलटफेर की संभावना है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने एक बार फिर 30 जिलों के लिए बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है।
Fear of heavy rains in these districts of UP : इन 30 जिलों में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां ओले भी गिर सकते हैं। गुरुवार को वाराणसी और बागपत में हल्की बारिश हुई। बाकी, प्रदेश में मौसम साफ रहा। इससे पारे में एक बार फिर उछाल आया है। मथुरा-वृंदावन का तापमान 40°C को पार करके 42.2°C दर्ज किया गया। यह यूपी में सबसे अधिक रहा है। इसके बाद, आगरा का तापमान 39.2°C रिकॉर्ड किया गया।
read more : सूर्य के गोचर से बदलेगा इन राशि वालों का भाग्य, 1 महीने तक होगी पैसों की बारिश
Fear of heavy rains in these districts of UP : मौसम विभाग के मुताबिक, जिन शहरों में कल बारिश-आंधी का अलर्ट था। शुक्रवार को भी कमोबेश उन्हीं शहरों में यह अलर्ट है। इन शहरों में आगरा, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद और रायबरेली हैं।
UP Crime News: ‘गलती हो गई साहब, माफ कर दो’,…
3 hours ago