शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), सात अक्टूबर (भाषा) जिले में शनिवार को निजी मेडिकल कॉलेज में मिले एमबीबीएस छात्र के पिता ने अपने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस मामले में पुलिस सात छात्रों तथा मेडिकल कॉलेज के सुपरवाइजर से थाने में पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने मृतक छात्र के पिता अजय प्रताप सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से सोमवार को बताया कि उनका बेटा निजी मेडिकल कॉलेज वरुण अर्जुन में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। रविवार को सूचना मिलने के बाद वह यहां आए तो उन्हें कॉलेज की गतिविधियां संदिग्ध लगीं।
सिंह ने आशंका जताई कि उनके बेटे कुशाग्र प्रताप सिंह (24) की हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है।
प्राथमिकी में मृतक के पिता ने कहा है कि उनके बेटे के शव पर चोट के निशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन का रवैया असहयोगपूर्ण था ।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने साथी छात्रों को धन उधार दिया था। फिलहाल मामले में सात छात्रों तथा सुपरवाइजर से पूछताछ की जा रही है।
वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कर्नल (रिटायर्ड) डॉ रविंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली, वह मौके पर पहुंचे, तथा मृतक छात्र के परिजनों एवं पुलिस को सूचना दी ।
उन्होंने कहा ‘‘बाद में पुलिस अधिकारियों ने ही घटना स्थल से हमें तथा हमारे कालेज प्रशासन के अधिकारियों को हटा दिया।’’
शुक्ला ने बताया कि पुलिस कॉलेज के सात छात्रों तथा एक सुपरवाइजर को पूछताछ के लिए रविवार को थाने ले गई है ।
उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन के साथ कॉलेज प्रशासन की पूरी संवेदनाएं हैं और वह चाहते हैं कि घटना का खुलासा हो जिसके लिए वह पुलिस से सतत सहयोग कर रहे हैं।
भाषा सं जफर
मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बच्चे की हत्या कर शव यार्ड में खड़ी ट्रेन में…
2 hours ago