गोरखपुर, 13 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों को भूमि विवाद में झूठा फंसाने के लिए अपनी ही बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शुक्रवार की रात कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया गांव में जयनारायण सिंह ने अपने पड़ोसियों को फंसाने के लिये अपनी 16 वर्षीय बेटी प्रिया की गला रेतकर हत्या कर दी। उसने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी मगर जांच में सच्चाई सामने आ गयी।
सूत्रों ने बताया कि सिंह ने पुलिस को पहले बताया था कि नौका टोला में कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर उनकी सो रही बेटी पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि वारदात के दिन परिवार के बाकी लोग छठ पूजा के लिए बाहर गये थे और उस रात घर पर सिर्फ जयनारायण सिंह और उसकी बेटी प्रिया ही थे।
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान सिंह ने अपनी बेटी की हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया।
रितेश के मुताबिक सिंह ने पूछताछ में बताया है कि उसका अपने पड़ोसियों के साथ लंबे समय से संपत्ति का विवाद चल रहा था और उसने उन्हें फंसाने के लिए अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसके कुबूलनामे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मैं मंत्री पद से हटाए जाने के लिए तैयार हूं:…
2 hours agoआगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
4 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
5 hours ago