मोहम्मद मोईन/फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक विद्युत कर्मी ने पुलिस द्वारा चालान काटने से नाराज होकर थाने की बिजली सप्लाई कटवा दी। जिससे थाना परिसर लगभग 2 घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के डंडीवा गांव निवासी जयप्रकाश, जो पावर हाउस में संविदा पर सब स्टेशन ऑपरेटर (SSO) के पद पर तैनात हैं। खाना खाने के लिए अपने घर जा रहे थे। लौटते समय पुलिस ने गाजीपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान उन्हें रोका और हेलमेट न पहनने पर उनका चालान कर दिया। चालान से नाराज जयप्रकाश ने थाने का बकाया बिजली बिल पता लगवाया और लाइनमैन को बुलाकर थाने की बिजली सप्लाई कटवा दी।
अचानक बिजली कटने से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आसपास बिजली होने के कारण पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि यह विद्युत कर्मी की नाराजगी का नतीजा है, मामले की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप कर थाने की बिजली सप्लाई दोबारा जुड़वाई। इस दौरान थाने में अंधेरे के कारण पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
खबर उप्र मायावती उपचुनाव
54 mins agoगुरु तेग़ बहादुर के बलिदान दिवस पर भाजपा और सपा…
2 hours agoसपा के 2047 तक सत्ता में आने की संभावना नहीं:…
2 hours ago