Union Minister Sadhvi attacked Samajwadi Party: मोहम्मद मोईन/फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और भाजपा विधायक सुरेश मैथानी ने संयुक्त रूप से बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए मोदी सरकार की हैट्रिक लगने की बात कही है।
Read more: Heavy Rain Alert: भारी बारिश से मची भयंकर तबाही, बाढ़ की चपेट में आने से 58 लोगों की मौत…
वहीं साध्वी निरंजन ज्योति मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के भाजपा प्रत्याशी को भेड़िए कहने वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जो गंगा मां को चुड़ैल, भारत मां को डायन और राम को अय्यास बोल सकते, इनसे और कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।
Read more: छिंदवाड़ा में हार देखकर ‘साम दाम दंड भेद’ अपना रही BJP, कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान…
Union Minister Sadhvi attacked Samajwadi Party: वहीं सपा को संस्कार विहीन पार्टी तक बता डाला है। इसके अलावा सपा सांसद टी एस हसन के हमे शरीयत ने कुरान ने जो हुकुम दिया है उसको फॉलो करेंगे, न की UCC को नहीं वाले बयान पर कहा कि देश में संविधान से बढ़कर कुछ नहीं है। ऐसे बयान से जनता भड़कने वाली नहीं है। वही सरकार बनाने पर पश्चिम को अलग राज्य बनाने वाले मायावती के बयान पर साध्वी ने चुटकुले अंदाज में कहा कि मायावती दिन में भी स्वप्न देख लेती हैं.. अच्छा है।
मोबाइल चलाने से मना करने पर छात्र ने अध्यापक को…
7 hours ago