Saanp ne di Dhamki: 'जो करना है कर ले, तेरा मरना तो तय है..', युवक के सपने में आया सांप, बोला इस दिन करूंगा तेरा खेल खत्म |Saanp ne di Dhamki

Saanp ne di Dhamki: ‘जो करना है कर ले, तेरा मरना तो तय है..’, युवक के सपने में आया सांप, बोला इस दिन करूंगा तेरा खेल खत्म

Saanp ne di Dhamki: 'जो करना है कर ले, तेरा मरना तो तय है..', युवक के सपने में आया सांप, बोला इस दिन करूंगा तेरा खेल खत्म

Edited By :   Modified Date:  July 11, 2024 / 12:59 PM IST, Published Date : July 11, 2024/12:43 pm IST

Saanp ne di Dhamki: उत्तर प्रदेश। सोते समय सपने देखना आम बात है। ज्यादातर लोगों को रोजाना सपने आते हैं। कभी कुछ सपने ऐसे होते हैं कि मन प्रसन्न हो जाता है तो वहीं कुछ सपने लोगों के होश उड़ा देता है। कभी-कभी तो ये इतने डरावने होते हैं की लोगों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ विकास दुबे नाम के युवक के साथ, जिसे लगभग डेढ़ महीने के अंदर सांप ने छठी बार काट लिया। हालांकि,  इलाज के बाद विकास इस बार भी ठीक हो गया। इस घटना से विकास के परिजनों के साथ-साथ डॉक्टर भी हैरान हैं। एक तरफ जहां परिजन बड़ी अनहोनी की आशंका से डरे-सहमे हैं तो वहीं पीड़ित के एक दावे ने सभी को चौंका दिया है।

Read more: Narayan Sakar Vishwa Hari: बाबा का बड़ा खुलासा! सिर्फ कुंवारी लड़कियों को ही देता था खास दीक्षा, लाल रंग के ड्रेस में अपनी शिष्याओं से करवाता था ऐसा काम… 

सांप ने दी युवक को धमकी

यह मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला है, जहां विकास दुबे नाम के युवक ने बताया कि सांप ने उसे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है। जब सांप ने तीसरी बार काटा था तो उसी रात वो सांप मेरे सपने में भी आया था और मुझसे बोला था कि मैं तुझे 9 बार काटूंगा। आठवीं बार तक तो तू बच जाएगा, लेकिन नौंवी बार तुझे कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर नहीं बचा पाएगा। तुझे अपने साथ ले जाऊंगा।

Read more: अब इन मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा भत्ता, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला 

 34 दिन में सांप ने छह बार काटा

विकास ने बताया कि मुझे 34 दिन में छठी बार सांप ने काटा है। हर बार सांप के काटने से पहले ही मुझे खतरे का आभास भी हो जाता है। तीन बार जब मुझे सांप काट चुका था तो मेरा इलाज करने वाले डॉक्टर साहब ने मुझे सलाह दी थी कि तुम अपना घर छोड़कर कहीं बाहर रहो, जिसके बाद मैं अपने मौसी के यहां चला गया था। मगर सांप ने वहां भी मुझे काट लिया, जिसके बाद मैं अपने चाचा के घर पर रहने गया, लेकिन फिर भी सांप ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा और मुझे छठी बार डस लिया। विकास ने बताया कि सांप के कांटने से पहले उसे आभास हो जाता है और वो अपने घर वालों रो बता देता है कि आज उसे सांप डसने वाला है।

Read more: Diarrhea Outbreak: नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, इस जिले में 50 से अधिक लोग हुए प्रभावित, एक महिला की मौत 

विकास ने सरकार से मांगी मदद

विकास ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि मेरा आयुष्मान कार्ड बनवा दिया जाए और कुछ आर्थिक मदद की जाए। पीड़ित के परिजनों के अनुसार, पहली बार 2 जून की रात करीब 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए विकास को सांप ने काटा था। उस समय उसका एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराया गा था। वहां दो दिन तक विकास भर्ती रहा फिर इलाज के बाद ठीक होकर घर आ गया। लेकिन, 10 जून को फिर विकास को सांप ने काट लिया, जिसके बाद फिर उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। तमाम सावधानी बरतने के बाद भी 17 जून को फिर सांप ने डस लिया। इतना ही नहीं उसकी मौसी और चाचा के यहां भी सांप ने उसे अपना शिकार बना लिया। इस घटना से परिजन दहशत में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp