Farmers will get fruit plants for free: चित्रकूट। बुंदेलखंड के चित्रकूट में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, किसान अब विभाग से संपर्क करके फलदार पौधे बिल्कुल फ्री में ले जा सकते हैं। अब चित्रकूट के किसान फलदार पौधे लगाकर चित्रकूट को हरा-भरा बना सकते हैं। जिला उद्यान विभाग अधिकारी के अनुसार जिले के सभी किसान भाइयों के लिए फलदार पौधे मुफ्त हैं।
किसान ले जाकर के अपने खेतों में लगाएं और उसकी अच्छी पैदावार करें। विभाग से किसान भाई करौंदा, अमरूद, नींबू, कटहल, सरीफा, सहजन, बेल, बेर, इन सभी पौधों को ले जाकर के अपने खेतों में लगाएं। इन पौधों का एक भी रुपए विभाग द्वारा नहीं लिया जाएगा, सिर्फ किसान भाइयों के लिए यह सेवा विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
यह सभी पौधे चित्रकूट के राजकीय पौध शाला चित्रकूट के कर्वी सपहा में उपलब्ध है, यहीं पर किसान पहुंचकर पौधे ले सकते हैं। इन पौधों को लेने से पहले सभी किसानों को अपना आधार कार्ड, खेत की खतौनी लेकर कार्यालय में संपर्क करना पड़ेगा, जिसके बाद आप इन पौधों को विभाग से ले सकते हैं, विभाग के द्वारा मात्र आपको फ्री में पौधा राजकीय पौधशाला से दिया जाएगा।
read more: पीएम मोदी का छग दौरा, यहां देखें प्रधानमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम
धर्म से ज्यादा देश के लोगों को रोटी की जरूरत…
4 hours agoउप्र सरकार ने ‘हेलमेट नहीं तो तेल नहीं’ की नीति…
4 hours ago