प्रतापगढ़ (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के अंतू थानाक्षेत्र में उपाध्यायपुर गांव के एक खेत में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव पाया गया जिसकी धारदार हथियार से हमलाकर हत्या की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि खेत में एक व्यक्ति का शव पाया गया जिसकी धारदार हथियार से हमलाकर हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान गांव के ही किसान अयोध्या प्रसाद वर्मा (37) के रूप हुई है जो गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गया था।
उन्होंने बताया कि रात में शादी समारोह के बीच जब वह शौच के लिए खेत में गया था तब उसकी हत्या कर दी गई।
सिंह ने बताया कि सुबह लोगों ने शव देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक वर्मा के परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिन पहले कोहडौर थानाक्षेत्र के काँधरपुर में बारात गया था जहां उसका उस गांव के शनि और अन्य लोगों से विवाद हुआ था एवं फिर इन लोगों ने घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर उप्र संभल राहुल गांधी
3 hours ago