गोंडा (उप्र) 15 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में खेत की रखवाली करने गए किसान की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने चार व्यक्तियों को नामजद करते हुए हत्या का अभियोग दर्ज किया है एवं शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी सालिक राम को हत्या में प्रयुक्त अवैध असलहा संग गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में कटरा भोगचंद गांव के मजरे टेढ़ी पुलिया में ओम प्रकाश यादव (22) मंगलवार देर शाम अपने चचेरे भाई के साथ अवारा जानवरों से खेत में लगी फसल की रखवाली करने गया था। उन्होंने बताया कि इस बीच वहां पहुंचे चार हमलावर ओम प्रकाश को गोली मार कर फरार हो गए।
पाण्डेय ने बताया कि शोर मचाने पर आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में ओम प्रकाश को अयोध्या स्थित जिला चिकित्सालय ले गए। उनके अनुसार अस्पताल में डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
निरीक्षक ने कहा कि प्रकरण में चार लोगों के लिए हत्या का अभियोग दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)