पीलीभीत में सीआईएसएफ जवानों के अभ्यास के दौरान गोली लगने से किसान घायल |

पीलीभीत में सीआईएसएफ जवानों के अभ्यास के दौरान गोली लगने से किसान घायल

पीलीभीत में सीआईएसएफ जवानों के अभ्यास के दौरान गोली लगने से किसान घायल

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2024 / 04:33 PM IST
,
Published Date: September 22, 2024 4:33 pm IST

पीलीभीत (उप्र), 22 सितंबर (भाषा) पीलीभीत जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर के पास सीआईएसएफ जवानों के गोलीबारी अभ्यास के दौरान एक किसान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड के बनबसा से आए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 30 जवान रविवार को यहां गोलीबारी का अभ्यास कर रहे थे।

इसी दौरान अपने घर पर बैठे किसान श्रीकृष्ण (58) को गोली लग गयी।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अचानक फायरिंग रेंज की दिशा से आई एक गोली श्रीकृष्ण की जांघ में जा लगी।

घायल किसान को मेडिकल कॉलेज पीलीभीत में भर्ती कराया गया है।

इस मामले के बाद सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडर, सीओ (नगर) और नगर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि गोलीबारी अभ्यास के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घटना हुई है। उन्होंने कहा कि गोली कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द शोभना शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)