Farmer attempted self-immolation in CM Yogi program

Suicide Attempt In CM Program : सीएम के कार्यक्रम में किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, बताई ये बड़ी वजह

Suicide Attempt In CM Program : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बाद एक व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया।

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2023 / 11:56 PM IST
,
Published Date: November 3, 2023 11:56 pm IST

लखनऊ : Suicide Attempt In CM Program : बलिया जिले के बांसडीह इलाके में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बाद एक व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने इसकी पुष्टि की. किसान के आत्मदाह का प्रयास करने पर स्थल पर अफरातफरी मच गयी।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी के लिए BJP ने खेला मास्टर स्ट्रोक, घोषणा पत्र में क्या है खास..देखें चुनाव का महाबुलेटिन 

युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

Suicide Attempt In CM Program :  पुलिस के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दिन में जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में ‘नारी शक्ति वंदन समारोह में शामिल होने आए थे। पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करने के बाद जैसे ही हेलीपैड की तरफ बढ़े, एक व्यक्ति ने कार्यक्रम स्थल पर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने प्रयास करके आग बुझा दी। उन्होंने बताया कि आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के तिखमपुर के शैलेंद्र कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शैलेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : CG Teacher Transfer Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले पर बिलासपुर HC का आदेश.. प्रधान सचिव की अगुवाई में बनेगी 5 सदस्यीय कमेटी

पीड़ित ने कही ये बात

Suicide Attempt In CM Program :  शैलेंद्र ने जिला अस्पताल में संवाददाताओं को बताया कि उसने यह कदम लाचार और मजबूर होकर उठाया है। शैलेंद्र ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को एक ठेका लेने के लिए बारह लाख रुपए दिये थे जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। शैलेंद्र ने बताया कि पैसे लेने वाले व्यक्ति का परिवार पैसा वापस नहीं कर रहा क्योंकि उक्त परिवार भुखमरी के कगार पर है। शैलेंद्र ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गत नौ अक्टूबर को उपस्थित रहकर शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp