उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कैदी की मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल |

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कैदी की मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कैदी की मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल

:   Modified Date:  June 22, 2024 / 01:07 AM IST, Published Date : June 22, 2024/1:07 am IST

फिरोजाबाद (उप्र) 21 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जेल में बंद कैदी की हालत बिगड़ जाने के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया।

शुक्रवार देर शाम जब परिजन शव को पोस्टमार्टम के बाद घर ले जा रहे थे तभी रास्ते में घर के निकट चौराहे पर एंबुलेंस को रोककर वहां जमा लोगों ने प्रदर्शन व पथराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि 25 वर्षीय आकाश को 19 जून को चोरी की मोटरसाइकिल मिलने के बाद हिरासत में लिया गया था और बाद में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

उन्होंने बताया कि 20 जून की रात आकाश की हालत बिगड़ने पर उसे जिला जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 जून को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)