आगरा (उप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) आगरा में सिकंदरा थानाक्षेत्र के शास्त्रीपुरम में पुलिस और ‘एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स (एएनटीएफ)’ ने नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया ।एएनटीएफ ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि उसे वहां साढ़े चार करोड़ रुपये की नकली और नशे की दवाएं एवं 3.50 करोड़ रुपये का कच्चा माल एवं मशीनरी मिली हैं।
एएनटीएफ के अधिकारी इरफान नासिर खान ने बताया कि फैक्टरी से दस लोगों को पकड़ा गया है तथा साढ़े चार करोड़ की दवाएं एवं साढ़े तीन करोड़ की मशीनें और कच्चा माल बरामद किया गया है।
एएनटीएफ के अनुसार देश के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, वर्मा, भूटान तक इन दवाओं की तस्करी हो रही थीं।
खान के अनुसार पकड़े गए लोगों की पहचान नरेंद्र शर्मा, विजय गोयल, अमित पाठक, अशोक कुमार, भोला कुशवाहा, शिव कुमार, जितेंद्र कुशवाह, आलोक कुशवाह, रविकांत, लोकेंद्र कुशवाहा के रूप में हुई है।
एएनटीएफ मामले की जांच कर रहा है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कच्ची दीवार ढहने से दो की मौत, एक घायल
10 hours agoबहराइच में नेपाल सीमा पर करीब 50 लाख रुपये की…
11 hours ago