हिमाचल सरकार के इशारे पर मेरे परिवार के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया: भाजपा नेता राजेंद्र राणा |

हिमाचल सरकार के इशारे पर मेरे परिवार के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया: भाजपा नेता राजेंद्र राणा

हिमाचल सरकार के इशारे पर मेरे परिवार के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया: भाजपा नेता राजेंद्र राणा

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 08:49 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 8:49 pm IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 19 मार्च (भाषा) पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने बुधवार को आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इशारे पर पुलिस ने सिरमौर थाने में उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ झूठी शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

वर्ष 2017 में सुजानपुर विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराकर सुर्खियों में आए राणा 2022 में कांग्रेस के टिकट पर फिर से चुने गए। वह उन कांग्रेस विधायकों में शामिल थे जिन्होंने फरवरी 2024 में राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था और बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। राणा ने पिछले साल भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

राणा ने मुख्यमंत्री और उनके ‘‘दरबारियों’’ पर हमला बोला और कहा कि वह और उनका परिवार अदालत में इस मामले की लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले अनिल चौहान ने ‘स्टोन क्रशर’ लगाने के लिए उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिए थे।

भाजपा नेता ने कहा कि यह पैसा वर्ष 2020 से 2022 के बीच विभिन्न किस्तों में दिया गया और उनके परिवार को ‘‘50:50 प्रतिशत’’ का भागीदार बनाया गया।

राणा ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वहां कोई क्रशर नहीं लगाया जा रहा है, तो उनके परिवार ने सिरमौर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने दावा किया कि चौहान ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद राणा के परिवार ने मोहाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और चौहान को वहां बुलाया गया।

राणा ने आरोप लगाया कि पैसे वापस करने से बचने के लिए, चौहान ने ‘‘कांग्रेस पार्टी में अपने आकाओं’’ से संपर्क किया और उनके परिवार के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने जल्दबाजी में काम किया और कोई औपचारिक जांच नहीं की गई।

भाषा शफीक मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers