Fake 500 rupee note withdrawn from SBI ATM | Photo Credit: IBC24
शाहजहांपुर: Fake 500 rupee note withdrawn from SBI ATM उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एसबीआई एटीएम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मशीन से नकली नोट निकलने लगे। हैरानी की बात ये है कि एक नई कई ग्राहकों के साथ ऐसा हुआ। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ तो वो खुद जाकर देखा तब जाकर विश्वास हुआ। जिसके बाद एटीएम को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया।
Fake 500 rupee note withdrawn from SBI ATM मिली जानकारी के अनुसार, घटना शाहजहांपुर जिले का है। दरअसल, कलान नगर के थाना मोड़ निवासी सुमित गुप्ता एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए हुए थे। सबसे पहले उन्होंने दस हजार रुपए ट्रांजेक्शन किया। जिसमें चार नोट नकली निकले। नोटों पर आरबीआई की जगह मनोरंजन बैंक लिखा मिला।
वहीं नगर के ही विक्रपुर रोड निवासी आकाश श्रीवास्तव ने 3000 रुपए निकाले, एक नोट नकली निकला। जिसके बाद दोनों पीड़ितों ने थाने पर शिकायत की। इसके अलावा नगर के शान मिल के पास रहने वाले शिकुमार ने 10000 रुपए निकाले। दो नोट नकली निकले। 18 घंटे में एटीएम से नकली नोट की चार शिकायतें आने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना को लेकर एसबीआई के शाखा प्रबंधक को जानकारी दी। बंदी का दिन होने के कारण जांच नहीं हो सकी।
एसएसओ प्रभाष चंद्र ने बताया चार ग्राहकों की एटीएम से नकली नोट निकलने की शिकायतें आई हैं।एटीएम को बंद करा दिया गया।सोमवार को जांच होगी।इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाएगी।
एसबीआई शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार का कहना है कि कलान नगर में एसबीआई का एटीएम लगा है वह टाउन हाल से संबंधित है। कलान ब्रांच से एटीएम का कोई सबंध नहीं है। वैसे मेरे कंट्रोलर को जानकारी दे दी गई है। जल्द ही जांच के साथ कार्यवाही होगी।