उन्नाव (उप्र), 29 अगस्त (भाषा) जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव में बृहस्पतिवार को पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद एक महिला समेत तीन लोग आग में झुलस गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगी है। दो मंजिला मकान में संचालित पटाखा फैक्टरी में हुआ यह विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा मकान ढह गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई।
उन्होंने कहा कि घटना में अभी तक किसी की मृत्यु होने की कोई सूचना नहीं मिली।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, “विस्फोट की वजह से इमारत ढह गई। घटनास्थल से मलबा हटाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई उसमें दबा ना हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
भाषा सं राजेंद्र जोहेब
जोहेब
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)