फिरोजाबाद (उप्र) आठ जनवरी (भाषा) जिले में पुलिस की निगरानी में दो प्राचीन मंदिरों की पहचान की गई है और वहां खुदाई का कार्य शुरू कराया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंदू संगठनों की अपील के बाद मुस्लिम समुदाय के समर्थन से पुलिस की निगरानी में शहर के विभिन्न हिस्सों में दो प्राचीन मंदिरों की पहचान की गई।
उनके मुताबिक, थाना रसूलपुर क्षेत्र के कश्मीरी गेट में मोहम्मदी मस्जिद के पास यह प्रक्रिया सांप्रदायिक सौहार्द के माहौल में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के समर्थन से शुरू की गई है।
रसूलपुर थाने के प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि हिंदू संगठनों के प्रार्थना पत्र पर हिंदू व मुस्लिम संगठनों के सदस्यों के बीच बैठ कराई गई और फिर सौहार्दपूर्ण माहौल में उक्त मंदिर की सफाई व खुदाई का कार्य शुरू कराया गया।
बजरंग दल के जिला प्रमुख मोहन बजरंगी ने बताया कि यह प्रथम दृष्टया शिव मंदिर प्रतीत होता है, लेकिन खुदाई का कार्य पूर्ण होने पर मूर्तियों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
वहीं, मुस्लिम संगठनों के सदस्यों ने कहा है कि खुदाई व सफाई के इस कार्य से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
क्षेत्रीय निवासी अकील अहमद ने बताया कि लगभग 60 वर्ष पहले इस इलाके में हिंदुओं के खेत हुआ करते थे तथा बाद में वे जमीन बेच कर चले गए और करीब 35 वर्ष से यह मंदिर बंद पड़ा है।
वहीं, सोमवार शाम नगर के थाना रामगढ़ क्षेत्र के चिस्ती नगर के 60 फाटा रोड पर एक और प्राचीन मंदिर मिला जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के फिरोजाबाद इकाई के अध्यक्ष राजीव शर्मा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में स्थान की सफाई का कार्य शुरू कराया जिसमें मुस्लिम संगठन भी सहयोग कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, मंदिर में खुदाई का काम चल रहा है ।
रामगढ़ थाने के प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि लगभग 50 वर्ष पूर्व इस इलाके में हिंदू आबादी के बीच यह मंदिर था लेकिन क्षेत्र अब मुस्लिम बाहुल्य है।
उन्होंने कहा कि यहां भी पुलिस प्रशासन की देखरेख में सफाई व खुदाई का कार्य किया जा रहा है तथा मौके पर पूरी तरह सांप्रदायिक सौहार्द कायम है।
भाषा सं. जफर नरेश नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)