मीरापुर में मानक से बड़ा झंडा लगाने के आरोप में पूर्व सांसद कादिर राणा की कार जब्त |

मीरापुर में मानक से बड़ा झंडा लगाने के आरोप में पूर्व सांसद कादिर राणा की कार जब्त

मीरापुर में मानक से बड़ा झंडा लगाने के आरोप में पूर्व सांसद कादिर राणा की कार जब्त

:   Modified Date:  November 13, 2024 / 12:22 AM IST, Published Date : November 13, 2024/12:22 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 नवंबर (भाषा) मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार सुम्बुल राणा के ससुर और पूर्व सांसद कादिर राणा की कार को मंगलवार को निर्धारित मानक से बड़ा झंडा लगाने के आरोप में ज़ब्त कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर ने यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता की कार को जब्त कर लिया है, क्योंकि कार पर पार्टी का झंडा मानक के विपरीत बड़ा पाया गया था।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि पुलिस ने अभी तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

इस बीच, मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया है कि पुलिस भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं पर दबाव बना रही है।

इससे पहले कादिर राणा समेत 24 लोगों के खिलाफ सोमवार को पंचायत भवन में चुनावी बैठक आयोजित करने के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)