कन्नौज (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने बृहस्पतिवार को जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल से मिलकर सपा नेता कैश खां पर बाला पीर में प्राचीन जागेश्वर नाथ मंदिर पर कब्जा करने का आरोप लगाया।
पूर्व सांसद की शिकायत पर जिला मजिस्ट्रेट ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विश्व हिन्दू परिषद ने भी जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर मंदिर पर कब्जा किए जाने की शिकायत की है।
जिला मजिस्ट्रेट से मिलने के बाद पूर्व सांसद ने पत्रकारों को बताया कि कन्नौज के बालापीर मोहल्ले में सपा नेता कैश खां ने आधे से ज्यादा मंदिर पर कब्जा कर उसके भीतर कुएं को बंद करा दिया और मूर्तियां कुएं में डाल दी हैं। सपा नेता ने इसी पर तीन मंजिला मकान बना लिया है।
पूर्व सांसद ने बताया कि उन्होंने स्वयं इस इलाके का दौरा किया और मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां होली जलती थी। हिन्दू दलित कोरी समाज के लोग यहां रहते थे। धीरे धीरे मुस्लिम आबादी बढ़ी तब मंदिर पर कब्जा कर लिया गया।
पाठक ने आरोप लगाया कि सपा नेता ने पुरातत्व की जगह सहित सड़क पर भी कब्जा किया है।
भाषा सं राजेंद्र रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
किशोरी और उसकी मां को मोबाइल पर नग्न फोटो भेजने…
32 mins ago