जौनपुर (उप्र) 14 सितम्बर (भाषा) जौनपुर जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके साथियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया है। जावेद के सहयोगी रहे खुर्शीद अनवर ने यह मामला दर्ज कराया है।
नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मिथिलेश मिश्र ने बताया कि खुर्शीद अनवर ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि 12 सितंबर की रात लगभग आठ बजे वह अपने एक साथी के साथ दीपक जायसवाल से मिलने गया था और जब वह घर लौट रहा था तब पांच लोगों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए वे उसे मारने लगे।
खुर्शीद ने दावा किया कि मार-पीट करने वालों में दीपक जायसवाल भी शामिल है। उसके अनुसार सभी हमलावरों ने उससे यह भी कहा कि नदीम जावेद के खिलाफ अगर बोलोगे तो गोली मार दी जाएगी। खुर्शीद ने हमलावरों पर उसका मोबाइल छीन लेने का भी आरोप लगाया।
थाना प्रभारी के मुताबिक हमलावर खुर्शीद से यह भी कहते हुए गए कि उन्हें पूर्व विधायक ने भेजा है।
पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल समेत चार अज्ञात के खिलाफ लूट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : कार की चपेट में आने से एक ही…
4 hours agoउत्तर प्रदेश विधानसभा में आठ विधेयक पारित
5 hours ago