अटल जी के प्रति अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते हैं 'युवा कुम्भ' जैसे आयोजन - योगी आदित्यनाथ |

अटल जी के प्रति अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते हैं ‘युवा कुम्भ’ जैसे आयोजन – योगी आदित्यनाथ

अटल जी के प्रति अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते हैं 'युवा कुम्भ' जैसे आयोजन - योगी आदित्यनाथ

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 01:19 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 1:19 pm IST

( तस्वीर सहित )

लखनऊ, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि ‘युवा कुम्भ’ जैसे आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति देश-प्रदेश के अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के साथ मंगलवार को के डी सिंह बाबू स्टेडियम में ‘अटल युवा महाकुम्भ’ की शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए सभी संस्थाओं को एक मंच दिया है।

योगी ने कहा कि ”युवा कुम्भ उन स्मृतियों को ताजा कर रहा है, जो भारत की सनातन धर्म की परंपरा में कुम्भ के आयोजन के साथ जुड़ती है।”

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर ‘कदम से कदम मिलाकर चलना होगा’ थीम पर यह आयोजन हुआ। रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बच्चों को चॉकलेट बांटी।

योगी ने कहा ‘‘कुम्भ भारत की पहचान है। सनातन व आध्याात्मिक ऊर्जा की अनुभूति का समागम है। उस महासमागम का जो दृश्य 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में दिखेगा, उसकी झांकी आज यहां देखने को मिल रही है।’’

योगी ने वाजपेयी की कविता ‘कदम मिलाकर चलना होगा’ सुनाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष है और आज उसकी शुरुआत भव्यता से हो रही है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सदस्य व पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

भाषा आनन्द मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers