जैथरा: in law’s Beaten Bahu भारत में इन दिनों दहेज प्रताड़ना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। रोजाना घरेलू कलह के हजारों मामले कोर्ट तक पहुंच रहे हैं। घरेलू हिंसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सास और ननद, बहू को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब सवाल उठता है वीडियो कौन बना रहा है, तो आपाको जानकर हैरानी होगी की महिला का पति ही वीडियो बना रहा है और कह रहा है कि और मारो… खूब मारो…।
in law’s Beaten Bahu सामन आए वीडियो में जमीन पर पड़ी बहू अपने ससुर से बचाने की गुहार लगाती दिखाई दे रही है। वहीं ननद द्वारा जमीन पर पड़ी बहू के पेट पर लात मारी जाती है, जिससे वो चीखने लगती है। ससुर द्वारा बहू को पीटती बेटी को बार-बार धक्का मारकर अलग किया जा रहा है। तभी बिस्तर पर बैठी सास उठकर आती है और बहू के गाल पर थप्पड़ जड़ना शुरू कर देती है।
पिता से छूटने के बाद ननद एक बार फिर अपनी भाभी पर हमालवर हो जाती है और उसके दोनों पैर पकड़ कर घसीटते हुए कमरे से बाहर कर देती है। बहू को बाहर करने के बाद सास और ननद अपने रूम का कमरा बंद कर लेती हैं। वहीं जमीन पर लेटी बहू बार-बार अपने ससुर से बचाने की गुहार लगाती रहती है। उसका पति वीडियो बनाते हुए और मारो… खूब मारो… कहते हुए सुनाई दे रहा है।
आप सांसद संजय सिंह के नहीं आने से उनके खिलाफ…
42 mins agoअमेठी में रेल की पटरी के साथ छेड़छाड़ के आरोप…
3 hours ago