Akhilesh Yadav will end Agniveer job: एटा। लोकसभा चुनाव के लिए दिग्गजों का लगातार धुआंधार प्रचार प्रसार चल रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एटा जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मैं नौजवानों से कहना चाहता हूं कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो यह अग्निवीर जैसी नौकरी समाप्त करके पहले जैसी भर्ती शुरू कराने का काम करेंगे।
Akhilesh Yadav will end Agniveer job: वहीं उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव आने वाली भविष्य की पीढ़ी का चुनाव है जो हमारे भविष्य का फैसला करेगा। एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं। दूसरी तरफ वह लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। हम भीमराव अंबेडकर के दिए संविधान की रक्षा करना चाहते हैं। चाहते हैं कि इंडी गठबंधन जीते और संविधान बच्चे संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा। जान बचेगा तो हमारे वोट देने का अधिकार बचा रहेगा।
▶️एटा, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "…मैं नौजवानों से कहना चाहता हूं कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो यह अग्निवीर जैसी नौकरी समाप्त करके पहले जैसी भर्ती शुरू कराने का काम करेंगे…"#UttarPradesh | #SamajwadiParty | #AkhileshYadav | #IndiaAllaince… pic.twitter.com/gQOES97d47
— IBC24 News (@IBC24News) April 29, 2024