Encounter of Atiq Ahmed's son Asad vs umesh paal wife statment for CM

आतंक का खात्मा! अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, उमेश पाल की पत्नी ने CM योगी और UP पुलिस का जताया आभार…देखें और क्या कहा

Encounter of Atiq Ahmed's son Asad: बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2023 / 01:51 PM IST
,
Published Date: April 13, 2023 1:47 pm IST

Encounter of Atiq Ahmed’s son Asad : झांसी। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि असद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में मोस्ट वांटेड थाा और 5 लाख रुपए का ईनाम भी था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। असद के पास से 1 विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस ने असद के साथ एक और शूटर को भी मार गिराया है, उसके पास से भी एक विदेशी हथियार बारामद हुई है।

read more : आतंक का खात्मा! अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, उमेश पाल की पत्नी ने CM योगी और UP पुलिस का जताया आभार…देखें और क्या कहा 

Encounter of Atiq Ahmed’s son Asad: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि अतीक का बेटा असद और एक अन्य शूटर गुलाम झांसी में छिपे बैठे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों को मार गिराया। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम मोस्ट वांडेट थे और दोनों के पर पांच—पांच लाख रुपए का इनाम भी था।

read more : कटघरे में खड़ा था अतीक अहमद, तभी आई बेटे के एनकाउंटर की खबर, सुनकर खूब रोया माफिया 

उमेश पाल की पत्नी ने CM योगी और UP पुलिस का जताया आभार

अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की पत्नी और मां ने कहा कि मुझे सीएम योगी और यूपी की पुलिस पर पूरा भरोसा था। जो हुआ अच्छा हुआ। सीएम योगी ने हमारी मांगों का सुना और इंसाफ दिलाया। देखें वीडियो और क्या कहा..

 

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें