नई दिल्ली । आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 3,570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा पर शुरू करेंगे। राहुल गांधी इस यात्रा से पार्टी और अपनी छवि को बदलने के लिए एक दृढ़ प्रयास शुरू करेंगे। राहुल गांधी की यह यात्रा पांच महीने चलेगी। राहुल गांधी इसका आगाज खुद तमिलनाडु से करेंगे। दो चरणों में होने वाली इस यात्रा में अलग-अलग राज्यों के 100-100 लोग शामिल होंगे। कन्याकुमारी से शुरू होकर यह यात्रा अगले साल फरवरी में श्रीनगर में समाप्त होगी। राहुल की यह पदयात्रा कई मायनों में अनूठी है। दरअसल राहुल पिछले लगभग चार दशकों में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने वाले पहले राजनेता होंगे। भारत जोड़ो यात्रा शुरु करने से पहले राहुल अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी से आशीर्वाद लेने राजीव गांधी शहीद स्मारक पहुंचे ।
अभिनेता जयदीप अहलावत के पिता का निधन
6 hours ago