कन्नौज (उप्र), 19 सितम्बर (भाषा) कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटने से 12 लोगों को बिजली का झटका लगा।
पुलिस ने बताया कि सीमांत नगर मोहल्ले में बिजली की हाईटेंशन लाइन घरों के ऊपर से निकल रही हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम अचानक हाईटेंशन लाइन का तार मकानों की छत पर टूट कर गिर गया जिससे घरों में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से 12 लोग मामूली रूप से घायल हो गये और घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई।
बिजली विभाग को सूचना देने के बाद बिजली की लाइन बंद कराई गई।
मोहल्ले के निवासियों ने दावा किया कि कई बार घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है, लेकिन बिजली विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
नगर क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि 12 लोगों को बिजली के झटके लगे थे, जिनमें दो लोग झुलस गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
भाषा सं जफर वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वन और वृक्ष क्षेत्र में 559 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि…
10 hours agoसपा विधायक और उनके साथियों को बरी करने के मामले…
10 hours agoलखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
10 hours agoसंकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई…
10 hours ago