इटावा (उप्र) 10 अगस्त (भाषा) इटावा जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र में बारिश के कारण एक घर की छत गिरने से उसके मलबे में दबकर 72 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत करनपुरा वार्ड के मोहल्ला सुनारान टोला स्थित एक घर में अकेली रह रही शारदा देवी (72) शुक्रवार रात को सो रही थी, तभी कमरे की छत गिर गई और वह मलबे के नीचे दब गई।
एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : वृन्दावन के जंगल में युवती का शव मिला,…
2 hours ago