UP Crime News: भाजपा की सदस्यता को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, दनादन सीने में दाग दी गोलियां | Elder Brother Killed Younger Brother

UP Crime News: भाजपा की सदस्यता को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, दनादन सीने में दाग दी गोलियां

भाजपा की सदस्यता को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, दनादन सीने में दाग दी गोलियां! Killed Younger Brother

Edited By :  
Modified Date: September 26, 2023 / 04:00 PM IST
,
Published Date: September 26, 2023 4:00 pm IST

कानपुर: Killed Younger Brother यहां से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने अपने छोटे भाई की इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि वो भाजपा में शामिल होने का विरोध करता था। सिर्फ इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था और आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: Dadasaheb Phalke Award: इस नामी एक्ट्रेस को मिलेगा भारत का सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

Killed Younger Brother मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के जूही परम पुरवा निवासी अजमत खान के परिवार में पत्नी इस्मेतुन निशा और चार बेटे आरजू, इरफान, फैसल और अदनान हैं। मंगलवार सुबह 6:30 बजे के करीब 20 वर्षीय अदनान छत पर सो रहा था। आरोप है तभी बड़ा भाई आरजू छत पर पहुंचा और अवैध तमंचे से अदनान की गोली मारकर हत्या कर दी। तमंचा चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित मौके से फरार हो गया।

Read More: #Fukrey3Leaked: रिलीज होने से पहले Online लीक हुई Fukrey3? टेलीग्राम पर यूजर्स धड़ल्ले से शेयर करने लगे लिंक, जानें क्या है पूरा 

आनन फानन में परिजन उसे पास स्थित निजी अस्पताल ले गए । जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पर एडीसीपी और जूही पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इलाकाई लोगों के अनुसार आरोपित के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर दोनों भाइयों में चल रही थी। हालांकि मृतक के परिजन हत्या की वजह नहीं बता सके हैं। थाना प्रभारी ने बताया आरोपित की तलाश में दो टीमें लगाईं गई हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा।

 

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक