नॉर्मल साइकिल को E-साइकिल में बदल देगी Eco-C, इलाहाबाद के तीन छात्र कैसे करेंगे ये चमत्कार?

नॉर्मल साइकिल को E-साइकिल में बदल देगी Eco-C, इलाहाबाद के ये तीन छात्र करेंगे ये चमत्कार!

नॉर्मल साइकिल को E-साइकिल में बदल देगी Eco-C, इलाहाबाद के ये तीन छात्र करेंगे ये चमत्कार!

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2023 / 07:15 PM IST
,
Published Date: May 23, 2023 7:14 pm IST

प्रयागराज : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) इलाहाबाद के तीन छात्रों ने ईको-सी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक स्टार्टअप कंपनी स्थापित की है जो सामान्य साइकिल को एक किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देगी। यह कंपनी इस संस्थान के तीन छात्रों- गुगलोथ विजय नायक, रवि शंकर और विशाल ने शुरू की है और कंपनी को अंबेडकर सोशल इनोवेशन इनक्यूबेशन मिशन ने निवेश के तौर पर 30 लाख रुपये की राशि दी है।

Read More : Gold Silver Price Today: सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत में भी आई भारी गिरावट, देखें आज का ताजा भाव

कंपनी के संस्थापकों में से एक गुगलोथ विजय नायक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनकी कंपनी बाजार में उपलब्ध साइकिलों को लोगों की पसंद और जरूरत के उपकरणों का उपयोग कर इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलती है। उन्होंने बताया कि बदली हुई साइकिल बैटरी से स्वतः ही चलती है और व्यक्ति इसे सामान्य साइकिल की तरह भी चला सकता है। साइकिलों में उपयोग किए जा रहे सभी उपकरण आगामी प्रौद्योगिकियों से पूरी तरह से एकीकृत किए जाने योग्य हैं।

Read More : Sarkari Naukari 2023: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि से पहले कर लें आवेदन, जानें पूरी डिटेल

नायक ने बताया कि एक सामान्य साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में परिवर्तित करने में करीब 18,000 रुपये का खर्च आता है और इसमें अलग किए जाने वाली (डिटैचिबल) बैटरी लगाई जाती है जिससे व्यक्ति कहीं भी बैटरी अलग कर उसे घर में रिचार्ज कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में करीब 7,000 रुपये मूल्य की बैटरी लगती है और एक बार चार्ज करने पर यह 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह साइकिल 85 किलोग्राम तक का वजन ढोने में सक्षम है।

Read More : Swayam Sahayata Samuh Yojana: स्वसहायता समूह ने बदली तकदीर, सशक्त, सम्मानित और आत्मनिर्भर बन रहीं छत्तीसगढ़ की महिलाएं

उन्होंने बताया कि यदि व्यक्ति कंपनी के पास से इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदता है तो उसकी कीमत 22,000 रुपये होगी। कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल आईआईटी मंडी (हिमाचल) और दो साइकिल तेलंगाना में आपूर्ति की है और इसके बेहद उत्साहजनक परिणाम आए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें