अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के क्वारसी क्षेत्र स्थित सुरेंद्र नगर इलाके में बृहस्पतिवार रात एक सर्राफा व्यवसायी की पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतका की बहन और उसके मंगेतर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : मौसम में हुआ जबरदस्त बदलाव.. अगले कुछ घंटों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी
उन्होंने बताया कि सुरेंद्र नगर निवासी ललित सर्राफ बृहस्पतिवार रात जब अपने घर लौटा तो खून से लथपथ पत्नी शिखा (37) और बेटे दिग्वांशु (9) को मृत अवस्था में पाया। सूत्रों के मुताबिक, ललित की दोनों बेटियां उसी दिन अपने किसी रिश्तेदार के घर गई थीं और वारदात के समय घर में मां-बेटे के अलावा कोई नहीं था।
Read more : अजमेर शरीफ दरगाह में स्वास्तिक होने का दावा, हिंदू संगठन के बयान पर खादिम कमेटी ने कही ये बड़ी बात
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज में दो नकाबपोश घर के अंदर जाते और कुछ देर बाद बाहर निकलते देखे गए। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को इस दोहरे हत्याकांड में मृत महिला की छोटी बहन अंजलि वर्मा और उसके मंगेतर सुमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि ललित सर्राफ ने इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। मृतक मां-बेटे के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
महाकुम्भ से दो लाख करोड़ रुपये तक की आय का…
12 hours ago