UP Mumtaz Murder Case

Mumtaz Murder Case: मुमताज को नहीं भाया बहन का प्रेमी.. सिरफिरे आशिक ने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, जानकर कांप उठेगी रूह

UP Mumtaz Murder Case मुमताज को नहीं भाया बहन का प्रेमी.. सिरफिरे आशिक ने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, जानकर कांप उठेगी रूह

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2023 / 04:42 PM IST
,
Published Date: December 20, 2023 4:40 pm IST

पवन कुमार मिश्रा, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सिर कटी लाश मिलने के मामलें में पुलिस ने चार दिन बाद हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है, जो बेहद हैरान कर देने वाला है। जहां सोशल मीडिया पर रील बनाना फिर प्रेम प्रसंग का मामला आना हत्या का कारण बना।

Read more: Corona Patient In Jabalpur: प्रदेश के इस जिले में कोरोना ने दी दस्तक… नार्वे से आई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, बेटी की रिपोर्ट आना बाकी 

दरअसल, कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के कुल्हुआ गांव में बीते 16 दिसंबर को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक सिर कटा शव मिला है। शव मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी थी। क्योंकि, बरामद किए शव का सिर नहीं होने से शव की शिनाख्त करने में पुलिस को दिक्कत होने लगी। काफी खोजबीन के बाद पास के ही तालाब से पुलिस ने सिर भी बरामद कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने जब आगे की जांच शुरू की तो कुल्हुआ गांव के ही रहने वाले मुमताज नाम के युवक के रूप में बरामद शव की शिनाख्त हुई। पुलिस अब हत्या की वजह की कड़ियों को जब जोड़ने में जुटी तो हत्या की वजह हैरान कर देने वाली थी।

Read more: Uber Round Trip: उबर से लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज… अब 5 दिन के लिए बुक कर सकेंगे राउंड ट्रिप्स, मिलेंगी ये सुविधाएं 

कसया पुलिस ने जांच में पाया कि हत्या पकड़ा गया अभियुक्त इसहाक ने अपने दो नाबालिग दोस्तों की मदद से की थी,जो साथ में ही रील बनाते थे तो दूसरी ओर मृतक मुमताज भी रील बनाता था, जो एक ही गांव के रहने वाले थे। यही वजह ती, की दोनों की आपस में नही बनती थी। इसहाक का भी यूट्यूब पर अपना चैनल था जिसपर रिल व विडियो बनाकर डालता था, जिसको लेकर मृतक मुमताज, इसहाक का मजाक पूरे गांव वालो के साथ उड़ाता था। वहीं, दूसरी तरफ अभियुक्त इसहाक का मुमताज की बहन से प्रेम प्रसंग था और अक्सर बात चीत होती थी। जिसको लेकर मुमताज अपनी बहन को मारा पीटा करता था।

Read more: Famous Controversies in 2023: नवाजुद्दीन-अवनीत के किस सीन से लेकर दीपिका के रिलेशनशिप स्टेटमेंट तक, इस साल मनोरंजन की दुनिया में हुए ये बड़े विवाद 

मुमताज को अपनी बहन का इसहाक से प्रेम प्रसंग पसंद नही था और अक्सर फोन पर हो रही बात को बंद करवा दिया था, जिसके बाद इसहाक की बात चीत बंद हो गई थी। प्रेम प्रसंग में मुमताज के रोड़ा बनने से इसहाक ने अपने दो नाबालिग मित्रो के साथ मिलकर रास्ते से हटाने के लिए  हत्या की योजना बनाई और गला काटकर निर्मम हत्या कर। शव की पहचान न हो इसलिए इसहाक ने सिर को काटकर नदी में फेक दिया। फिहलाल पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers