आगरा, दो जून (भाषा) स्वापक रोधी कार्य बल एवं फतेहाबाद पुलिस ने मादक पदार्थों के दो कथित तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 80 लाख रुपये मूल्य का डोडा पोस्ता और डेढ़ किलोग्राम अफीम बरामद की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी बाराबंकी से आगरा होते हुए मथुरा में मादक पदार्थ बेचने जा रहे थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर दोनों को पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 86 किग्रा डोडा पोस्ता और डेढ़ किग्रा अफीम बरामद की गई।
इस संबंध में थाना फतेहाबाद के निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सं. नोमान सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)