उत्तर प्रदेश: अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से चिकित्सक की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल |

उत्तर प्रदेश: अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से चिकित्सक की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल

उत्तर प्रदेश: अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से चिकित्सक की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 12:59 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 12:59 pm IST

बलिया, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में रविवार तड़के एक अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से जिला चिकित्सालय के एक वरिष्ठ चिकित्सक की मौत हो गयी और एक अन्य चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना बलिया-रसड़ा मार्ग पर संवरा गांव के निकट हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार (45) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, गंभीर रूप से घायल डॉ. अजीत राय (40) का वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, बलिया जिला चिकित्सालय में तैनात डॉ. स्वर्णकार शैक्षिक अवकाश पर थे और दुर्घटना के समय वह डॉ. अजीत राय के साथ लखनऊ से बलिया आ रहे थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers