UP IAS Transfers

UP DM Transfer News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए कई जिलों के डीएम, प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश

UP DM Transfer News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए कई जिलों के डीएम, प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश

Edited By :   Modified Date:  September 3, 2023 / 11:21 AM IST, Published Date : September 3, 2023/11:21 am IST

लखनऊ: UP IAS Transfers देश में आने वाले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है। ठीक इससे पहले उत्तर प्रदेश में बड़ा प्राशासनिक सर्जरी देखने को मिला है। प्रदेश के योगी सरकार ने एक बार फिर कई बड़े जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है। एक साथ प्रयागराज, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, हमीरपुर और महोबा के नए जिलाधिकारी बनाकर भेजा है।

Read More: JP Nadda In MP: आज मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जन आशीर्वाद यात्रा’ का करेंगे शुभारंभ 

इन जिलों में तैनाती की गई नए डीएम

UP IAS Transfers जारी आदेश के अनुसार, आगरा के डीएम नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज का नया जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। इसके साथ ही आगरा में भानु चंद्र गोस्वामी को जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मानवेंद्र सिंह को मुरादाबाद का नया डीएम बनाया गया है। इसके साथ ही शैलेंद्र कुमार सिंह को मथुरा का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। वहीं राहुल पाण्डेय को हमीरपुर कि जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा महोबा में मृदुल चौधरी को नया डीएम बनाकर भेजा गया है।

Read More: Mandi Traders on Indefinite Strike: कल से प्रदेशभर की मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद, इन 11 मांगों को लेकर हड़ताल पर जाएंगे व्यापारी 

आपको बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने शुक्रवार को 9 जिलाधिकारियों का तबादला किया था। नए आदेश के मुताबिक विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि ललितपुर के डीएम आलोक सिंह का तबादला कर दिया गया है और उन्हें नई तैनाती कानपुर देहात में दी गई है। आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें